<br /><br /><br />#IslamikCenterOfIndia #Holi #Advisory<br /><br /><br /><br />इस बार 18मार्च को होली का त्यौहार पड़ रहा है तो उसी दिन शबेबरात के साथ जुमे की नमाज भी है। ऐसे में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने शबेबरात,जुमे की नमाज और होली के सिलसिले में एक एडवाइजरी जारी की है, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ईदगाह ने लखनऊ में एडवाइजरी जारी करने से पहले उलमा की एक मीटिंग की,जिसमें इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली मौजूद रहे। मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद ने बताया कि अबकी बार 18 मार्च को शबेबरात,जुमा और उसी दिन होली भी पड़ रही है,लिहाजा मेरी हिंदू और मुस्लिमों से अपील है कि वे एक दूसरे के मजहबी भावनाओं का ख्याल रखे,आप देश की गंगा-जमुनी तहजीब को अमल में लाएं और यह ध्यान में रखें कि किसी को भी उस दिन दिक्कत ना हो।